Breaking News
Home / breaking / Breaking : IRCTC के शेयर ने दो दिन में निकाला दिवाला

Breaking : IRCTC के शेयर ने दो दिन में निकाला दिवाला

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी के शेयर में तगड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर 15 फीसदी टूट गया और कीमत 4558.55 रुपये पर आ गई। एक दिन पहले मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयर में तगड़ा उछाल आया था और यह 6,396.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था। लेकिन बाद में शेयर मार्केट में कारोबार बंद होते होते आईआरसीटीसी लगभग 15 फीसदी यानी करीब 1400 रुपये तक गिरकर 4996.05 रुपये पर आ गया।


अच्छी बात यह रही कि भारी गिरावट के बाद शेयर थोड़ा संभल गया और लगभग 7 फीसदी की गिरावट के साथ 5454.85 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को भी आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट का रुख जारी है।

72,936.80 करोड़ रुपये पर आ गया है मार्केट कैप
बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर आईआरसीटीसी का शेयर 4826.70 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 15 फीसदी टूटकर 4558.55 रुपये पर आ गया। कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त 72,936.80 करोड़ रुपये पर आ चुका है। आईआरसीटीसी शेयरों के लिए फिलहाल अपर प्राइस बैंड 5,899.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 4,558.55 रुपये है।

दो साल में 19 गुना रिटर्न
साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर था। एक दिन पहले आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 6,396.30 रुपये पर पहुंच गई थी। यानी शेयर 2 साल में लगभग 19 गुना रिटर्न दे चुका है। आईआरसीटीसी का 638 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को आया था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था। आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने 14 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट पर एंट्री की और शेयर 644 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …