News NAZAR Hindi News

RBI ने दी राहत, ब्याज दर .25 फीसदी घटाई, लोन की EMI होगी कम


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेप रेट में कटौती कर कुछ राहत दी है। आरबीआई ने दोनों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके बाद अब ईएमआई कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर को भी 4 फीसदी बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है।

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6 फीसद कर दिया है, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसदी से 5.75 फीसदी कर दिया है। वहीं महंगाई दर को 4 फीसद बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है।

मौद्रिक नीति समिति ने निजी निवेश में नई जान फूंकने, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की बाधाओं को दूर करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर देने की जरूरत पर बल दिया।