News NAZAR Hindi News

SBI ने अपने ग्राहकों को किया सचेत, 7 तरह की सर्विस रहेगी बाधित

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया है कि 4 और 5 सितंबर को कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग समेत 7 तरह की सर्विसेज का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर सकेंगे। ये सेवाएं इस दौरान बाधित रहेंगी।
बैंक की जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस गतिविधियों के लिए 4 और 5 सितंबर की रात 3 घंटे के लिए ये बैंकिंग सर्विसेज उपलब्‍ध नहीं रहेंगी और ग्राहक इन बैंकिंग सर्विसेज का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे। ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए एसबीआई ने खेद भी जताया है।
बैंक ने आधिकारिक ट्विटर के जरिए जानकारी दी है। ट्वीट में एसबीआई ने कहा है कि 4 सितंबर की रात 22.35 बजे से 5 सितंबर को 1.35 बजे तक मेंटेनेंस गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS और UPI सेवाएं उपलब्‍ध नहीं रहेंगी।