News NAZAR Hindi News

एसएससी की परीक्षा में कोई भी छात्र नहीं होगा अनुत्तीर्ण


मुंबई। राज्य में होने वाली एसएससी की परीक्षा में किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाएगा। इस तरह का महत्वपूर्ण निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है और यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। इसका अमल अक्टूबर में ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित करते समय किया जाएगा।

इससे पहले एसएससी छात्रों के अंकपत्र पर सभी विषयों में पास होने पर उत्तीर्ण लिखा जाता था। इसी प्रकार अगर छात्र किसी एक अथवा दो या इससे अधिक विषय में फेल हृोने पर उसके अंकपत्र पर अनुत्तीर्ण शब्द लिखा जाता रहा था लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अब सभी विषय में उत्तीर्ण छात्र केअंकपत्र पर उत्तीर्ण लिखा जाएगा। जब छात्र एक या 2 विषय में अनुत्तीर्ण रहेगा तो उसके अंकपत्र पर एटीकेटी परीक्षा के मार्फत 11 वीं में प्रवेश के लिए पात्र लिखा जाएगा। इसी प्रकार जब कोई भी छात्र 2 से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण रहेगा तो उसके अंकपत्र पर कौशल विकास कार्यक्रम के लिए पात्र लिखा जाएगा। इससे अधिक अर्थात ३ या उससे अधिक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों के अंकपत्र पर फिर से परीक्षा देने के लिए पात्र लिखा जाएगा। कुल मिलाकर एसएससी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने पर भी छात्र के अंकपत्र पर अनुत्तीर्ण शब्द नहीं लिखा जाएगा।