News NAZAR Hindi News

चौंकिएगा मत! 500 रुपए में घर बैठे मिलेगी डिग्री


लखनऊ। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने 500 रुपए में घर बैठे डिग्री, डिप्लोमा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार स्वंय नाम का पोर्टल लॉन्च करने वाली है। इस पोर्टल में दस भाषाओं में छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। इसके तहत आईआईटी, आईआईएम, केन्द्रीय विवि, डिग्री व डिप्लोमा होल्डर्स और नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा एक हजार डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज के लिए छात्रों को ऑनलाइनस्टडी मैटेरियल तैयार करवाया जाएगा।
इरानी राजधानी में शुक्रवार को भारतीय शिक्षा पद्धति में राष्ट्रदर्शन नामक संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब संस्थानों को 180 दिन में डिग्री देनी होगी।
एप्स होगा लांच
एप्स भी लांच होगा। यूजीसी से सम्बद्ध स्नातक और परास्नातक कोर्सो के 1000 लक्चर के आॅडियो और विडियो उपलब्ध कराये जायेंगे। छात्रों की पढ़ाई मुफ्त में होगी।
डीम्ड में भी बढ़ी सुविधाएं
1-डीम्ड विवि के हर कैंपस में हेल्थ केयर सेन्टर की स्थपना होगी।
2-हाॅस्टल में छात्रों के लिए निश्चित स्थान होगा
3-180 दिनों के भीतर मिलेगी डिग्री
4-कांउसिलिंग के समय अब नहीं जमा होगी पूरी फीस
5-हर तीन वर्ष पर डीम्ड पाठ्यक्रम का होना पुनरीक्षण