News NAZAR Hindi News

नामदेव समाज को संदेश : सामाजिक संगठन की महत्ता

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज के बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है ! समाज के सहयोग के बिना कोई भी व्यक्ति अपना विकास नहीं कर सकता है ! मनुष्य के उन्नति और विकास में बहुत से लोगो का हाथ होता है ! जिन लोगों की आज कीर्ति और ख्याति देखने को मिलता है, उसके पीछे समाज के लोगों का सहयोग रहा है ! मनुष्य को प्रकृति ने ऐसा बनाया है की वह समाज से अलग रहकर जीवित नहीं रह सकता ! मनुष्य के बच्चे को जन्म लेते ही उसे विशेष सेवा सुश्रुवा की आवश्यकता होती है, जबकि पशु के बच्चे को माता के थोड़े से सहयोग मिल जाने से वह आत्मनिर्भर हो जाता है !
सामाजिक संगठन को मजबूत करने के लिए लोगो में त्याग, सेवा, समर्पण, सहयोग और समय दान की विशेष आवश्यकता पड़ती है ! नामदेव समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए लोगो को अहम् की भावना को त्याग करना होगा ! समाज में हमें छोटे-बड़े के भाव से ऊपर उठकर सोचना होगा ! वर्तमान समय में हमारे देश में प्रजातान्त्रिक शासन व्यवस्था के माध्यम से शासन चल रही है ! उसी प्रकार जिस भी व्यक्ति को समाज का नेतृत्व प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है, उसके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने में सहयोग देना चाहिए ! किन्तु हमारे समाज के लोगो में आपसी सहयोग की भावना का अभाव दिखाई पड़ता है ! समाज के प्रबुध्दजन और वरिष्ठजनों को इस पर चिंतन करना होगा ! समाज की एकता में ताकत होती है, यदि लकड़ी के छोटी-छोटी छडिय़ों को एक ग_ा का रूप दे दिया जाये तो किसी भी शक्तिशाली व्यक्ति को उसे तोड़ पाना संभव नहीं है ! उसी प्रकार सामाजिक बंधुओं को हमारे समाज के लोगो के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में उन्नति और विकास के लिए तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए ! समाज के बहुत सरे ऐसे प्रतिभावान बच्चे जिनका एम.बी.बी.एस., आई.आई.टी., इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में सलेक्शन हो जाने के बाद पैसा के अभाव में माता-पिता अपने बच्चे को एडमिशन नहीं करा पाते, ऐसे लोगो का सहयोग समाज के पूंजीपतियों को करना चाहिए ! मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है ! हमें सेवा भाव से किसी की सेवा करना चाहिए ! हमारा समाज जिस प्रकार से शैक्षणिक दृष्टिकोण से मजबूत होता जा रहा है ! उसी गति से समाज में विवाह के समय लेन-देन बढ़ता जा रहा है ! दहेज़ मांगने की प्रवृत्ति बढ़ रही है ! जो हमारे समाज के संगठन को कमजोर बना रही है ! हमें चिंतन करना होगा यदि विवाह के समय सुसंस्कारित लड़की मिलती है तो वह दहेज लेने से कई गुना उस घर परिवार को लाभ पहुंचा सकती है ! समाज के लोगों को भी इस बात पर चिंतन करना होगा ! लड़की और लड़का में किसी प्रकार का भेद न करते हुए दोनों को बराबर शैक्षणिक विकास में माता-पिता को खर्च करना चाहिए ! समाज में आए दिन सास-बहु का झगड़ा, जिसके चलते कभी-कभी परिवार टूटने की स्थिति में आ जाती है ! ऐसी स्थिति को हमारे समाज में नहीं आने देना चाहिए ! सामाजिक संगठन की भूमिका व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए हमेशा से रही है, हमें संगठन को और मजबूती प्रदान करना होगा।

– आपका अभिषेक नामा सोलंकी