News NAZAR Hindi News

पूर्वजों को याद और बुजुर्गों को सम्मानित करेगा इंदौर का नामदेव समाज


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। इंदौर का नामदेव समाज 4 दिसम्बर को अनूठा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। नामदेव समाज विकास परिषद के तत्त्वावधान में श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह होगा।


मध्यप्रदेश नामदेव समाज विकास परिषद शाखा इंदौर के अध्यक्ष अशोक नामदेव व सचिव अजय नामदेव ने बताया कि जिन पूर्वजों ने हमें और हमारे समाज को जोड़कर रखने, समाज को सही दिशा देने में अभूतपूर्व सहयोग दिया उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही उन वरिष्ठजन का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने समाज को एकजुट करने में सहयोग दिया। समाज के 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी महिला-पुरुषों को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया जाएगा।


बच्चों की हौसला अफजाई
कार्यक्र्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। पिछले सत्र की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में 75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 1 से 15 वर्ष की आयु के उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी पाठ्यत्तेर गतिविधि जैसे मेहंदी, डांस, रंगोली, कुश्ती, पेंटिंग आदि में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया हो।
यह है उद्देश्य
सचिव अजय नामदेव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इंदौर नगर में रहने वाले सभी नामदेव समाजबंधुओं को एक मंच पर लाना, बच्चों की हौसला अफजाई करना और आत्मनिर्भरता के लिए अपने पैतृक सिलाई व्यवसाय को विकसित करने का प्रयास करना है।

यहां दें प्रविष्ठियां
65 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों सहित प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रविष्ठियां अध्यक्ष अशोक नामदेव (टॉपेक्स टेलर्स, 114 लाबरिया भैरू धार रोड) मोबाइल नंबर 9424090276 के यहां 2 दिसम्बर तक जमा करा सकते हैं।

संबंधित खबर के लिए क्लिक करें

नामदेव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान 25 दिसम्बर को goo.gl/DPACvb

छीपा समाज की प्रतिभाओं के लिए बजी तालियां, दानदाताओं का मान-सम्मान goo.gl/Td6JmS