News NAZAR Hindi News

संत नामदेव की जन्मस्थली के दर्शन कर हुए अभिभूत

नर्सी नामदेव यात्रा
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। जिला हिंगोली महाराष्ट्र स्थित संत नामदेव की जन्मभूमि नर्सी नामदेव के दर्शनों के लिए गत रविवार को अमरावती से नामदेव समाजबंधुओं का जत्था पहुंचा। श्रवण बाल यात्रा के नाम से इस यात्रा का आयोजन अमरावती शिम्पी समाज संगठन के बैनरतले अनिल नाना जावरकर ने किया। उन्होंने इस यात्रा के लिए बस की नि:शुल्क व्यवस्था की। इसके जरिए नामदेव बंधु अमरावती से 250 किलोमीटर दूर स्थित नर्सी नामदेव पहुंचे। वहां नांदेड़ के शिम्पी समाज ने नामदेव समाजबंधुओं का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया। शिम्पी समाज के स्वागत से सभी अभिभूत नजर आए। इससे पहले सभी ने संत नामदेव की जन्मस्थली, प्राचीन मंदिर आदि के दर्शन किए।

नामदेव न्यूज डॉट कॉम जावरकर का मानना है कि जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता को चारधाम की यात्रा कराई थी, उसी प्रकार उनकी इच्छा है कि समाज के बुजुर्ग माता-पिता नर्सी नामदेव तीर्थ की यात्रा कर पुण्य कमाएं। इसके लिए उन्होंने श्रवण बाल यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में सीईओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तमराव मांढरे सहित कई समाजबंधु शामिल थे।