News NAZAR Hindi News

WHO ने कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन सहित दुनियाभर के अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन समिति ने इस संबंध में बैठक की।

समिति ने कहा कि समिति का मानना है कि वायरस को फैलने से रोकना अभी भी संभव है, बशर्ते कि रोग का आसानी से पता लगाने के लिए मजबूत उपाय किए जाएं।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हम नहीं जानते हैं कि कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली वाले देश में इस वायरस का क्या नुकसान हो सकता है। हमें इस संभावना के लिए देशों को तैयार करने में मदद करने के लिए अभी से कार्य करना चाहिए। इन सभी कारणों से मैं कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप पर अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के 22 देशों में कोरोना वायरस के 7836 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 7711 मामले अकेले चीन में दर्ज हुए हैं। भारत के केरल में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है।