News NAZAR Hindi News

काम की बात : अगर चलती कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो बस यह छोटा सा काम करें

 NEWS NAZAR : कार चलाते समय अगर कभी ब्रेक फेल हो जाए तो चालक घबराहट में नियंत्रण खो बैठता है। लेकिन थोड़ी सी समझदारी रखी जाए तो दुर्घटना टाली जा सकती है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि कर के ब्रेक फेल हो जाए तो आप क्या करना चाहिए। चलिए अब हम बताते हैं अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाएं तो क्या करना चाहिए।

→ गियर को तुरंत डाउन कर दें| मतलब 1ST गियर में लें आए।

→ कार को पहले गि‍यर में रखते हुए इग्‍नि‍शन को स्‍वि‍च ऑफ करें। क्‍लच को न दबाएं, बंद इंजन को ब्रेक लगाने के लि‍ए छोड़ दें।

→ अगर आप ट्रैफि‍क में हैं और ब्रेक फेल हो गई है तो अपनी हैजार्ड लाइट्स, हैडलाइट्स को ऑन करें और दूसरे ड्राइवर्स को चेताने के लि‍ए हॉर्न बजाएं।

→अगर कहीं साइड में रेत या कीचड़ है तो कार को वहां ले जाएं, इससे कार धीमी और रुक जाएगी।

→ कार को गि‍यर में रखने के साथ इग्‍नि‍शन को बंद करें और क्‍लच को छोड़ने की कोशि‍श करें और इंजन के साथ ब्रेक लगाएं। लेकि‍न ऐसा केवल एक बार ही करें क्‍योंकि‍ इससे आप स्‍टीयरिंग व्‍हील पर अपना कंट्रोल खो सकते हैं।