News NAZAR Hindi News

झड़ते बालों को बचाने के लिए अपनाइये ये घरेलू उपाय

 

न्यूज नजर : आजकल बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। काले लम्बे और घने बाल हर महिला की शोभा बढ़ाते है । वहीं अगर लड़कियों की बात की जाए तो वे बालों को घना और लंबा रखने के लिए हर प्रकार के महंगे से महंगे शैंपू, तेल और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बालों में केमिकल का उपयोग करने से बाल ओर ज्यादा झड़ते हैं।

बाल झड़ने के कारण– शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी, हार्मोन्स की गड़बड़ी होना, ज्यादा टेंशन लेना, शरीर मे पोषक तत्वो की कमी होना, प्रोटीन की कमी होना, डैंड्रफ, मासिक धर्म की अनियमितता, प्रदुषण, आनुवंशिक ,हार्मोन्स की गड़बड़ी या फिर शरीर मे पोषक तत्वो की कमी होना ।

बालो को झड़ने से रोकने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्को को अपना सकते है जिससे आपके बाल लम्बे, घने हो जाएंगे और साथ ही बालो का झङना रूक जायेगा ।