पुणे. चेन्नई से पलिताना (गुजरात) जा रही एक स्पेशल ट्रेन में सवार लगभग 90 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने सभी यात्रियों का इलाज किया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 50 मिनट बाद अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई.
मामले में सफाई देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि
‘भारत गौरव’ ट्रेन को एक ग्रुप ने गुजरात के पालीताना में धार्मिक समारोह के लिए निजी तौर पर बुक किया था. समूह ने निजी तौर पर भोजन खरीदा था और इसकी आपूर्ति रेलवे या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वारा खाया गया खाना पेंट्री कार में तैयार किया गया था.
चेन्नई से पुणे आ रही भारत गौरव यात्रा ट्रेन में जब रात को यात्रा के समय यात्रियों को खाने के बाद परेशानी होने लगी, तब तुरंत पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई गई और इन यात्रियों के इलाज के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था की गई. ससून हॉस्पिटल में सभी यात्रियों को भर्ती करा दिया गया, अब सभी यात्रियों की हालत स्थिर पाए जाने पर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.