News NAZAR Hindi News

महिला IAS अफसर पूजा सिंघल की रातें अब जेल में कटेंगी

रांची। मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रात अब जेल में कटेगी। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए पूजा सिंघल को रांची के होटवार जेल में भेज दिया गया। अब इस मामले में उनकी पेशी 8 जून को होगी।

इससे पूर्व ईडी की टीम ने रिमांड में लेकर 14 दिनों की लंबी पूछताछ की। 20 मई को उन्हें तीसरी बार पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। आज बुधवार इसकी सीमा समाप्त हो गयी। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में उन्हें पेश किया गया। वहां से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। ईडी ने 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिए ईडी ने पूजा को तीन बार रिमांड पर लिया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

अगली पेशी के दिन पूजा सिंघल, आरोपी सुमन कुमार एवं राम विनोद प्रसाद सिन्हा को पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह व आतिश कुमार एवं पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने अदालत में अपना पक्ष रखा।