News NAZAR Hindi News

अस्पताल में आग से लगने से कोरोना के 10 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। हमारे देश की तरह अन्य देशों में भी अस्पताल में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रोमानिया में पियात्रा नेमट शहर के एक सार्वजनिक अस्पताल में आग लगने से सघन चिकित्सा इकाई में स्थित कम से कम 10 कोरानावायरस (कोविड-19) मरीजों की मौत हो गई है। स्थानीय आपात सेवा ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी है।
पियात्रा नेम आपात स्थिति निरीक्षक के प्रवक्ता इरीना पोपा ने बताया कि अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों मौत हो गई है तथा 7 की हालत गंभीर हैं, इसमें चिकित्सक भी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सभी मृतक सघन चिकित्सा इकाई के कोविड-19 मरीज थे।
स्थानीय बचाव सेवाओं ने बताया कि अस्पताल के कोरोनावायरस सघन चिकित्सा इकाई आग तेजी से फैली। अधिकारियों के अनसार इससे सघन चिकित्सा इकाई के दो कमरे प्रभावित हुए है। इनमें 16 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था। आग के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।