News NAZAR Hindi News

अहमदाबाद में बैठकर अमरीकियों को ठगते थे, 8 जने रंगेहाथ गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को शहर के नवरंगपुरा क्षेत्र में अमरीकी नागरिकों को फर्जी फोन कर ठगने वाले एक नकली कॉल सेंटर का भंडाफोड कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आश्रम रोड के निकट पुरानी इमारत पर छापा मारा गया। पुलिस ने महेसाना निवासी सोहेल पीरुभाई उर्फ पीरखान, मोहमद सहेजाद, सिधार्थ दरजी, यामीन सलीमभाई, मोइन सफीमहमद, अस्पाक हनीफभाई, रमीज फरीद कुरेशी और हार्दिक मेहता को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, आठ सीपीयू, चार राउटर, 11 मैजिक जैक तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए। बरामद सामान की कुल कीमत 94 हजार आंकी जा रही है, जबकि इस सिलसिले में मुख्य आरोपी इमरान कल्याणी फरार है।

पुलिस मामला दर्ज करके मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि है कि गुरुवार को भी यहां से ऐसे की एक कॉल सेंटर का भंडाफोड हुआ था।