News NAZAR Hindi News

आईएसआईएस ने दक्षिण भारत में पसारे पैर


नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन आईएसआईएस साउथ इंडिया में तेजी से पैर पसार रहा है। देश की खुफिया एजेंसियों ने यह रिपोर्ट दी है। पुलिस ने आईएस की तरफ झुकाव रखने वाले 40 ऐसे नौजवान चिह्नित किए हैं जिनके आतंकी बनने का खतरा जताया जा रहा है।

 

एजेंसियों के अनुसार कर्नाटक इस लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। कर्नाटक पुलिस के अनुसार साउथ कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर, हुबली-धारवाड़, बेलगावी और गुलबर्ग जैसे जिलों में आतंकी संगठन का असर माना जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए यहां राज्य के कई यंगस्टर्स और युवा आईएस से नेटवर्क से जुड़ रहे हैं।