News NAZAR Hindi News

आईएस के खूनी वीडियो में एक ब्रिटिश नागरिक भी

लंदन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक दिन पहले जिन पांच लोगों की हत्या करते हुए वीडियो जारी किया था उसमें से एक व्यक्ति ब्रिटेन का नागरिक है। इन सभी की हत्या आतंकियों ने जासूसी करने के एवज में ली बताई जा रही है। सीरिया और ब्रिटेन से आई खबरों की माने तो वीडियो में दिखाया गया युवा सिद्धार्थ धर ब्रिटेन का नागरिक बताया जा रहा है। वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इस संबंध में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है, वीडियो के आधार पर अभी उसकी ओर से जांच की जा रही है।

 

उल्लेखनीय है कि आईएस के जारी किए गए हालिया वीडियो में एक व्यक्ति ब्रिटेनी भाषा में जो बोल रहे है, उससे पता चलता है कि पांच लोगों का कत्ल जासूसी के कारण करने की बात कह रहा है। वीडियो में एक रेगिस्तान में पांच लोगों के सिर में गोली मारते हुए दिखाया गया है। गोली मारने से पहले उनके अपराध कबूल करवाए गए हैं।

वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि उससे दो आतंकवादियों समेत आईएस के ठिकानों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था। आईएस का कहना है कि जिन पांच लोगों का कत्ल किया गया है वह सब ब्रिटेन के लिए जासूसी का काम करते थे। दस मिनट के वीडियो में आईएस ने ब्रिटेन को हमले की चेतावनी भी दी गई है। जबकि पहले बताया जा रहा था कि मारे गए पांचों लोगों में से ज्यादातर सीरिया के रक्का शहर के रहने वाले थे, जबकि एक व्यक्ति लीबिया के बेनगाजी का था।