News NAZAR Hindi News

आमिर और पत्नी किरण के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज


मुजफ्फरपुर। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। आमिर ने गत 24 नवंबर को देश में असहिष्णुता को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद देशभर में लोगों ने प्रदर्शन कर उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बॉलीवुड से भी जुड़ी कई हस्तियों ने उनके बयान से असहमति जताई थी।
लोकजन शक्ति पार्टी के नेता और अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आमिर और उनकी पत्नी दोनों के खिलाफ 25 नवंबर को सीजेएम की अदालत में इस्तगासा दायर किया था। सुनवाई करते हुए एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद ने सदर थानाधिकारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया।
अधिवक्ता और सह जनहित मंच के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि थानाधिकारी ने जिन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है, इसमें देशद्रोह को लेकर अधिकतम उम्रकैद व विवादित बयान को लेकर तीन से पांच साल तक की सजा हो सकती है।