News NAZAR Hindi News

आसाराम की जमानत पर सुनवाई 24 तक मुल्तवी


नई दिल्ली। संत आसाराम बापू के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई 24 अक्टूबर तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है। वह जोधपुर की जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था।

उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मेडिकल बोर्ड ने 3 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी जिसमें उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया गया।


पिछले 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए एम्स को निर्देश दिया था कि वह आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण करे। राजस्थान हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत अर्जी यह कहते हुए नामंजूर कर दी थी कि ट्रायल अब खत्म होने के कगार पर है। आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई 17 अक्तूबर के लिए लिस्टेड थी लेकिन कल उस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी ।