News NAZAR Hindi News

इराक में आईएस के हाथों मारे गए 39 भारतीय मजदूरों के शव लाने विदेश राज्यमंत्री रवाना

नई दिल्ली। इराक के मोसुल में आईएस के हाथों मारे गए 39 भारतीयों के शव भारत लाने के लिए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह रविवार को इराक रवाना हो चुके हैं। वह सभी शव लेकर मंगलवार तक वापस लौटेंगे।

गत दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बताया था कि इराक के मोसुल में जून 2014 में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने 40 भारतीयों का अपहरण किया था। उनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुस्लिम बताकर बच निकलने में सफल रहा था, जबकि शेष 39 भारतीयों की बदूश ले जाकर गोली से उड़ा दिया और उन्हें दफना दिया था।

बाद में जब उन भारतीयों की तलाश की गई तो सभी शव बरामद हो गए। उनके डीएनए की जांच में सभी भारतीय लापता मजदूर होने की पुष्टि हुई। सुषमा स्वराज के इस बयान के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ और सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगा था।