News NAZAR Hindi News

इस बार चीन की नहीं चली, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया जो भारत की बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि है।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पिछले 10 वर्ष में चार बार प्रस्ताव पेश किया गया और हर बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर इस पर रोक लगा दी।

चीन ने गत मार्च में सुरक्षा परिषद में अमीका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। चीन ने मंगलवार को कहा था कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के महत्वपूर्ण मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा।