News NAZAR Hindi News

एमपी सरकार ने मांगे नई शिक्षा नीति पर सुझाव


भोपाल। स्कूलों में कैसी शिक्षा व्यवस्था हो, इसे लेकर आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के अधिकारियों से शिक्षा पर सुझाव मांगे हैं, जिससे बेहतर शिक्षा नीति लागू की जा सके।

मध्यप्रदेश सहित समूचे देश में एक जैसी शिक्षा नीति लागू करने पर विचार कर रहा है। इसके चलते राज्य सरकार ने एक मसौदा बनाकर केद्र सरकार को भी भेजा है।

इसमें उसने अनुरोध किया है कि एक जैसी शिक्षा व्यवस्था रहने से विद्यार्थियों को फायदा होगा। इसके चलते राज्य सरकार ने डीईओ व डीपीसी से भी जमीन स्तर से जुड़े सुझाव मांगे हैं, जिससे नई शिक्षा नीति को उन सुझावों के आधार पर लागू किया जा सके।

इस संबंध में डीईओ किशोर शिंदे ने बताया कि सरकार का पत्र मिला है। इसके आधार पर अब प्राचार्यों व शिक्षकों से मशविरा कर नई शिक्षा नीति के संबंध में अपने सुझाव शासन को भेजेंगे।

इसी तरह डीपीसी शशिकांत गुबरेले ने बताया कि वे पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा को बेहतर गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए अपने सुझाव भेजेंगे।