News NAZAR Hindi News

एयर इंडिया ने कहा-जगन्नाथ मंदिर में पकता है मांसाहार, मांगनी पड़ी माफी


भुवनेश्वर। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की एक पत्रिका छपे लेख पर बवाल हो गया। लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचते ही एयर इंडिया को बैकफुट पर आना पड़ा। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में आमिष भोजन परोसे जाने संबंधी एयर इंडिया की पत्रिका शुभयात्रा में प्रकाशित रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने माफी मांग ली है।


एयर इंडिया की पत्रिका शुभयात्रा में डिवोसन कैन बी डेलिसियस शीर्षक लेख में कहा गया था कि श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए 5 सौ रसोईये व 300 सहायकों द्वारा 285 प्रकार का निरामिष व आमिष खाद्य प्रस्तुत किया जाता है।

एयर इंडिया ने इस गलती के लिए ट्विटर पर क्षमायाचना करते हुए कहा कि किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था।  पत्रिका की प्रतियों को भी वापस ले लिया गया है।