News NAZAR Hindi News

एससी-एसटी एक्ट विवाद के बीच पहली बार क्या बोले मोदी, पढ़िए

 

 

नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विरासत पर राजनीतिक करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ‘बाबा साहेब’ का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि अंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए बल्कि उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।

 

बाबा साहब की याद में अनेक परियोजनाओं को पूरा करके हमारी सरकार ने उन्हें उचित स्थान दिलाया। 26 अलीपुर रोड स्थित जिस मकान में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली, उसे अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को सर्मिपत किया जायेगा। सांसदों के हॉस्टल से जुड़े वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि लोगों ने अंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल किया।