News NAZAR Hindi News

कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गए दो भाई सरयू में डूबे


बहराइच। कार्तिक पूर्णिमा पर दो परिवारों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। सरयू नदी में पवित्र स्नान करने गए दो चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकलवाया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नीलकोठी निवासी पवन कुमार (25) पुत्र रामबाबू व किशन (26) पुत्र शेषनाथ दोनों चचेरे भाई कार्तिक पूर्णिमा पर तकियाघाट पर लगा मेला देखने सुबह गए हुए थे।

वहां पर दोनों नदी में स्नान करने उतरे। नहाते-नहाते दोनों भाई गहरे पानी में चले गए। जहां पर डूबने लगे। उन्हें डूबता देख लोगों ने शोर मचाया। तभी किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही नानपारा सीओ व कोतवाल दल-बल के साथ पहुंचे। तब तक दोनों भाई डूब चुके थे।