News NAZAR Hindi News

केंद्रीय मंत्री को महंगा पड़ा बयान, कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर


नई दिल्ली। कांग्रेस युवा मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है।

कांग्रेस के युवा मोर्चा के प्रवक्ता अमरेश पांडे ने बताया कि वी.के.सिंह का यह बयान आपत्तिजनक है कि कुत्ते को पत्थर मारने के लिए सरकार जिम्मेवार नहीं है।

उनके इस बयान के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बयान को लेकर समाज के एक वर्ग में काफी आक्रोश है और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए वी. के. सिंह के खिलाफ युवा मोर्चा ने यह कदम उठाया है।