News NAZAR Hindi News

केजरीवाल के आवास पर भाजपा-कांग्रेस ने एकसाथ बोला धावा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मटके भी फोड़े। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली और पानी की भारी किल्लत हो गई है। जनता बिजली और पानी की कमी से जूझ रही है लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से जनता को किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है। भाजपा के इस प्रदर्शन के खत्म होते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता भी केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस का भी आरोप है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता की परेशानियों को लेकर गंभीर नहीं है और वो पंजाब और गोवा में चुनाव की तैयारियों में जुटी है। केजरीवाल सरकार जमीन पर काम नहीं कर रही और प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च करके अपनी छवि सुधारने में लगी है।