News NAZAR Hindi News

कोलकाता तक पहुंची आग : अफजल-गिलानी के समर्थन में नारे

कोलकाता। जेएनयू मामले को लेकर कोलकाता की यादवपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अफजल व गिलानी के समर्थन में नारे लगाने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। उल्लेखनीय है कि जेएनयू छात्र नेता को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ मंगलवार को यादवपुर विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों की तरफ से प्रतिवाद रैली आयोजित की गई थी।

इस रैली में अफजल गुरू व गिलानी के समर्थन में नारे लगाये जाने के साथ-साथ कश्मीर व मणिपुर की स्वतंत्रता दिये जाने की मांग भी उठाई गई थी। इस घटना की हर तरफ से आलोचना किये जाने के बाद पूर्व छात्रों ने सफाई देते हुए कहा कि वे अफजल गुरू अथवा गिलानी का समर्थन नहीं करते। वहीं प्रदेश भाजपा ने रैली निकालने वालों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चलाने की आरोप लगाया है। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मोदी का विरोध देश का विरोध नहीं हो सकता। वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री वैंकैया नायडू ने भी घटना की कडी नदा की है।