News NAZAR Hindi News

कोलकाता में फ्लाईओवर धराशायी, दस की मौत


कोलकाता। उत्तर कोलकाता में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनो लोग घायल हो गए। अभी भी फ्लाईओवर के नीचे सैकडों लोग फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार गुरूवार दोपहर सवा बारह बजे के करीब गणेश टाकीज के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया। उस वक्त वहां से गुजर रहा एक वाहन उसके नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे सैकडों लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। दमकल व आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य गैस कटर की मदद से मलबे को हटा कर लोगों बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों को कोलकाता मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे की वजह से उस इलाके में वाहनो का आवागमन पूरी तरह ठप है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढने की आशंका जताई जा रही है