News NAZAR Hindi News

कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, सेंट्रल हॉल में गूंजे जय श्री राम के नारे


नई दिल्ली। भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में मंगलवार को रामनाथ कोविंद ने शपथ ली। शपथ लेते ही सेंट्रल हॉल में कई बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैकग्राउंड से कोई राष्ट्रपति चुना गया हो। कोविंद जो चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में कोविंद ने कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं। सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है। मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है।

संघ का प्लेसमेंट देखिए…

रामनाथ कोविंद अब देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं. वहीं वेंकैया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना भी तय नजर आ रहा है।

इनदिनों सोशल मीडिया पर यह जोक्स भी खूब चल रहा है कि ऑक्सफोर्ड या दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट एक तरफ और आरएसएस का प्लेसमेंट एकतरफ, सीधे ही राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री। सच भी है। यह पहला मौका होगा जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों पदों पर संघ के स्वयंसेवक विराजमान होंगे।