News NAZAR Hindi News

खाई में पलटी बस, पेड से टकराकर अटकी, बची 40 की जान

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक बस खाई में पटली लेकिन कुछ दूरी पर जाकर बस पेड़ से अटक गई, हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस नैनीताल से हल्द्वानी जा रही थी। बस जैसे ज्योलिकोट के पास पहुंची चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई। बस थोड़ी लुढ़कने के बाद पेड़ों पर अटक गई। इसके बाद बस में सवार लोगों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बस चालक की हालत गंभीर है, बाकी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।