News NAZAR Hindi News

खुलासा : अदालत में पोटाशियम साइनाइड पीने से हुई थी मौत

द हेग। बोस्निया क्रोएशिया के युद्ध अपराधी स्लोबोदान प्रालजैक की द हेग अदालत में पोटाशियम साइनाइड से मौत हुई थी। डच अभियोजकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इससे उसके ह्दय की गति रूक गई और उसकी मौत हो गई।

देखें वीडियो

प्रालजैक की बुधवार को 1990 के दशक के दौरान बोस्निया में युद्ध अपराधों के लिए 20 साल की कैद की सजा बरकरार रखी गई थी, जिसके बाद उसने खचाखच भरी अदालत में जहर पी लिया।

डच प्रशासन जांच कर रहा है कि वह अदालत में जहर लाया कैसे। अदालत में बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुनने के कुछ सेकंड बाद प्रालजैक ने कहा कि स्लोबोदान प्रालजैक युद्ध अपराधी नहीं है। मैं अदालत के इस फैसले की अवहेलना करता हूं।

इसके बाद प्रालजैक (72) ने एक छोटी सी बोतल अपने मुंह पर लगाई और उसके बाद कहा कि मैंने जहर पी लिया है।

न्यायाधीश ने तुरंत सुनवाई रोकते हुए प्रालजैक को अस्पतला भिजवाया। अधिकारियों का कहना है कि प्रालजैक ने स्थानीय अस्पताल पहुंचने के बाद ही दम तोड़ दिया था।