News NAZAR Hindi News

गर्ल फ्रेंड के लिए बैंक कैशियर बना पत्नी का कातिल

 

पाकुड़। ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स पाकुड़ के कैशियर प्रभाकर रॉय ने अपनी पत्नी श्वेता की हत्या कर दी। इस संबंध में मृतका के पिता देवघर के ऊपरबांध निवासी राधारमण रॉय ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री का विवाह दो वर्ष पूर्व देवघर के सारवां थाना के जोगिया टुकुर गांव के प्रभाकर रॉय से हुई थी।

विवाह के बाद से ही वह दहेज के लिये मेरी बेटी से मारपीट करता था। कुछ दिनों के बाद मेरी पुत्री ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। वहीं मंगलवार को उसकी हत्या कर दी गई। इस संबंध में पुलिस ने प्रभाकर प्रसाद रॉय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार बैंक के कैशियर प्रभाकर प्रसाद का अवैध संबंध एक लड़की से था, जिसे लेकर हमेशा उसकी पत्नी श्वेता से गाली-गलौज होता था। जब बात आगे बढ़ गयी तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ।