News NAZAR Hindi News

गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी की महिला नेता की कथित अश्‍लील तस्वीरें वायरल

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की महिला नेता की कथित अश्‍लील तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

हालांकि महिला नेता का कहना है कि यह तस्वीरें फर्जी है और उनको बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाई जा रही है। इस सबंध में उसने ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।

 

हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी (1), 294 (बी), 500, 509, 120 बी, 114 और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 67, 67 ए के तहत FIR दर्ज की है।

पीड़िता के अधिवक्ता सलीम सैयद ने बताया कि न्यायाधीश जेबी पारडीवाला ने राज्य सरकार और साइबर क्राइम ब्रांच को मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मालूम हो कि यह महिला नेता पिछले महीने भाजपा में शामिल हुई है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामने वाली इस महिला नेता को बीजेपी केशोद या फिर साबरमती से टिकट उतारना चाहती है लेकिन इन तस्वीरों ने बीजेपी को असमंजस में डाल दिया है।