News NAZAR Hindi News

गुजरात में विहिप नेता की हत्या, तनाव के बीच शहर बंद

भावनगर। गुजरात में भावनगर जिले के महुवा तालुका के विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख जयेश गुजारिया की बीती रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके विरोध में कल रात लोगों ने कुछ दुकानों और लारियों में तोड़फोड़ की थी जबकि आज तनाव के बीच शहर में बंद का आयोजन किया गया है।

महुवा थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी बीपी चौधरी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान हुए एक विवाद के चलते गुजारिया (23) और उनके साथी महेश पर कल रात गांधीबाग क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया।

गुजारिया की मौत हो गई जबकि महेश को गंभीर हालत में भावनगर भेजा गया है। इस मामले में इमरान, असलम, बापुड़ी मियां और एक अज्ञात समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक पृष्ठभूमि का था। इस बीच, शहर में आज आयोजित बंद के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।