News NAZAR Hindi News

गैर-मराठियों के ऑटोरिक्शा आग के हवाले कर देंगे!

कांग्रेस ने राज ठाकरे को गिरफ्तार करने की मांग की
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए धमकी दी है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने अगर इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वह उन्हें आग के हवाले कर देंगे। कांग्रेस ने आलोचना करते हुए राज ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है।
कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने गुरूवार को राज ठाकरे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में फिर से अपनी राजनीतिक जडें जमाने के लिए मनसे प्रमुख इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हम राज ठाकरे द्वारा दिये गये बयान की गई निंदा करते हैं। यह उनकी पुरानी आदत है। जब भी वह देखता है उसकी पहचान कम हो रही है, फिर वह अपनी मौजूदगी का अहसास कराने की कोशिश के लिए इस तरह के बयान जारी करता है। राज ठाकरे और उनकी पार्टी का महाराष्ट्र में अब कोई महत्व और पकड़ नहीं है।
कामत ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार की चुप्पी पर सवाल करना चाहते हैं। यह कानून और व्यवस्था की समस्या से संबंधित है और गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। किस का इंतजार कर रहे हैं?