News NAZAR Hindi News

चीन से मिली भारत को नसीहत, पहले अपनी इकोनॉमी सुधारो


बीजिंग। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में भारत को दी गई है। इसमें कहा गया है कि भारत को पनडुब्बी और विमान वाहक पोत बनाने की बजाय अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा को लेकर भारत -चीन के बीच इन दिनों तनाव के हालात हैं।

इसी बीच चीनी मीडिया ने भारत को यह नसीहत दी है कि वह पनडुब्बी और विमान वाहक पोत बनाने की बजाय अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे।

हिंद महासागर में चीन पर लगाम कसने के लिए विमान वाहकों के निर्माण की प्रक्रिया तेज करने से ज्यादा ध्यान भारत को अपने आर्थिक विकास पर देना चाहिए। विमान वाहक विकसित करने के लिए नई दिल्ली कुछ ज्यादा ही बेसब्र हो रही है। यह देश औद्योगिकीकरण के अभी शुरुआती चरणों में ही है और ऐसे में विमान वाहक बनाने की राह में कई तकनीकी बाधाएं आएंगी।