News NAZAR Hindi News

चूहे पी गए 9 लाख लीटर शराब, पुलिस हैडक्वार्टर ने बैठाई जांच


पटना। बिहार में ऐसी शराबबंदी हुई कि चूहे भी शराबी हो गए। वे सरकारी मालखाने में रखी 9 लाख लीटर शराब गटक गए।


क्यों, चौंक गए ना आप! यह सच है। बिहार पुलिस की मानें तो मालखाने में रखी 9 लाख लीटर शराब चूहे पी गए हैं। खैर, पुलिस मुख्यालय को अपने अफसरों की यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने शराब गायब होने पर जांच बैठा दी है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।
हुआ यूं कि पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में जब जब्त शराब के निस्तारण की बात चल रही थी तब खुलासा हुआ कि 9 लाख लीटर शराब चूहे पी गए। जाहिर है चूहों की आड़ में पुलिस वालों ने ही यह शराब ठिकाने लगाई है। राज्य के एडिशनल डीजीपी एस.के. सिंघल ने पटना क्षेत्र के डीजीपी को जांच के आदेश दे दिए हैं।


मालूम हो कि बिहार में करीब 1053 पुलिस थाने हैं। राज्य में शराब बंदी लागू होने के बाद 13 महीने के दौरान 9.15 लाख लीटर अल्कोहल, देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। यह शराब विभिन्न थानों के मालखाने में रखी गई थी।

पुलिस वालों ने ही इसमें से 9 लाख लीटर शराब गायब कर दी और इलजाम चूहों के मत्थे मढ़ दिया। वाकई है ना कमाल!

यह भी पढ़ें

पुलिस का कमाल ! एफआईआर छोटे भाई पर, जेल गया बड़ा भाई
goo.gl/UHLQ6w