News NAZAR Hindi News

छात्रा के साथ गलत हरकत का आरोपी शिक्षक अरेस्ट

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में स्कूली छात्रा के साथ गलत हरकत करने के आरोपी शिक्षक गोपाल प्रसाद सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षक गोपाल प्रसाद सिंह मध्य विद्यालय मकरमपुर में कार्यरत था। मई 2018 को मध्य विद्यालय मकरमपुर के अष्टम वर्ग में अध्ययनरत पांच छात्राओं ने शिक्षक पर कार्यालय कक्ष में बुलाकर गलत हरकत करने का आरोप लगाया था।

इस घटना में मसलिया थाना में शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस ) एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद से शिक्षक फरार था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए न्यायालय से कुर्की जब्ती करने की अपील की और फिर न्यायालय का आदेश निर्गत होते ही पुलिस कुर्की करने शिक्षक के घर पहुंची तब शिक्षक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।