News NAZAR Hindi News

जंगली हाथियों का हमला, दो जनों को पैरों तले कुचला


शोणितपुर। ऊपरी असम के शोणितपुर जिलांतर्गत बालिपारा इलाके में सोमवार तड़के जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
घटना के अनुसार चारे की तलाश में जंगली हाथियों का एक झुंड  आज तड़के बालिपारा इलाके में पहुंच गया। हाथियों को देख ग्रामीण सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने लगे।

इसी बीच एक महिला सावित्री देवी और धन बहादुर लिंबू हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों ने दोनों को पैरों तले रौंद कर मौत के घाट उतार दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार वन विभाग को इस संबंध में सूचित किए जाने के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते आए दिन ग्रामीणों को अपनी संपत्ति व जान से हाथ धोना पड़ता है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव व्याप्त है।