News NAZAR Hindi News

जहां मोदी बेचते थे चाय, उस स्टेशन के अच्छे दिन आएंगे


नई दिल्ली। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी उस रेलवे स्टेशन को नहीं भूले हैं, जहां कभी वे अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे। गुजरात के इस वडनगर रेलवे स्टेशन का अब कायाकल्प होने वाला है।


रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की है। कल अहमदाबाद के सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे सिन्हा ने बताया कि वडनगर रेलवे स्टेशन उनके लिए खास अहमियत रखता है।


मालूम हो कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत मेहसाणा तरंगा हिल मीटर गेज सेक्शन पर वडनगर रेलवे स्टेशन स्थित है। इस सेक्शन को भी ब्रॉड गेज में तब्दील किया जाएगा।