News NAZAR Hindi News

जादू-टोने की आशंका में एक की हत्या


जगदलपुर। जादू-टोने के शक में पत्नी की मौत होने पर चचेरे भाई की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार कोड़ेनार थाना क्षेत्र के डिलमीली के पटेलपारा निवासी पंडरू राम बेंजाम 40 वर्ष की चचेरे भाई सुंदर बेंजाम ने फावड़े से मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी सुंदर राम पत्नी के मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान था। उसे शंका थी कि चचेरे भाई पंडरू बेंजान ने जादू-टोना से पत्नी की मौत हुई थी। पंडरू अपने बेटे कमलू के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी समय आरोपी सुंदर वहां पहुंचा और कमलू के हाथ से फावड़ा लेकर पंडरू के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमलू व आसपास के लोगों ने उसे पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।