News NAZAR Hindi News

जाधव की फांसी पर रोक, पाकिस्तान को झटका


हैग। इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। इस फैसले को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।


मुख्य जज रोनी अब्राहम ने ना सिर्फ जाधव की फांसी पर रोक लगा दी, बल्कि पाकिस्तान की तमाम दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया।


ग्यारह जजों की बेंच वाली इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के प्रमुख जज रोनी अब्राहम ने पाकिस्तान को यह भी आदेश दिया कि जाधव की फांसी पर रोक लगाने के बारे में पाकिस्तान सरकार क्या उपाय कर रही है और इसके बारे में कौन-कौन से कदम उठा रही है. उन सब की जानकारी विस्तार से इस कोर्ट के सामने रखी जाए।

कोर्ट ने पाकिस्तान की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि जाधव की फांसी पर इस कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक पूरी तरह से रोक लगाई जाए।

ख़ास बात यह भी रही कि यह फैसला 11 जजों ने सर्वसम्मति से लिया है।

 

सम्बन्धित खबरें पढ़ें

पूर्व भारतीय नौसैनिक जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा
http://www.newsnazar.com/international-news/पूर्व-भारतीय-नौसैनिक-जाध

भारत सरकार का वादा, हरहाल में बचाएंगे जाधव की जान
http://www.newsnazar.com/international-news/भारत-सरकार-का-वादा-हरहाल-म

अमेरिकी विशेषज्ञों ने जाधव की मौत की सजा पर उठाए सवाल
http://www.newsnazar.com/international-news/अमेरिकी-विशेषज्ञों-ने-जा