News NAZAR Hindi News

जियो का मुफ्त 4जी अब 31 मार्च तक, दूसरी कम्पनियों को तगड़ा झटका

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर गुरुवार को कई  बड़े एलान किए।  उन्होंने नए साल के मौके पर नए और पुराने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक इंटरनेट डेटा फ्री देने का एलान किया। इससे दूसरी कम्पनियों में जबरदस्त खलबली मच गई है। मालूम हो कि मुफ्त जियो सिम की अब घर घर फ्री डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है

खास बातें

अंबानी ने कहा कि जियो सिम में बेहतर सेवा देने के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया की अब जियो सिम से पुराने नंबर भी चल पाएंगे। कॉल ड्राप के मुद्दे पर मुकेश अंबानी ने कहा कि अन्य कंपनियों का सहयोग न मिलने से कॉल ड्राप हुईं हैं। लेकिन हम बेहतर सेवा देने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस नेटवर्क को अगले साल मार्च तक दोगुना करना चाहते हैं। जियो डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है। हर जियो ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा का उपयोग कर रहा है।

अंबानी ने कहा कि अब 5 मिनट में सिम एक्टिवेट हो जाता है।  सब आधार कार्ड की वजह से हुआ है।