News NAZAR Hindi News

टीवी पर बहस में जजों को निशाना बनाने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

 

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के एक न्यायाधीश ने वरिष्ठ वकीलों के टेलीविजन बहस में हिस्सा लेने पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि इन बहसों में न्यायाधीशों को निशाना बनाया जाता है। शीर्ष अदालत का कोई भी न्यायाधीश बख्शा नहीं जाता है।

 

न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि ये अधिवक्ता एक तीर से सभी को निशाना बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग इस संस्थान को बर्बाद कर रहे हैं। अगर यह संस्था बर्बाद हो जाएगी तो आप लोग भी नहीं बच पाओगे।

न्यायाधीश मिश्रा ने केरल के मेडिकल कॉलेज के एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा कि न्यायालय में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर टीवी बहस में चर्चा होती है। हमें गाली दी जाती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह की इस मुद्दे पर चुप्पी पर सवाल खड़े किए।