News NAZAR Hindi News

टेंट में रखी रामलला की मूर्ति पर छत बनाने के लिए जनहित याचिका दायर

इलाहाबाद। अयोध्या में भगवान राम, माता सीता व भाई लक्ष्मण की मूर्तियो के ऊपर बनाने की मांग मे एक जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट मे दायर की गयी है।
कहा गया है कि अयोध्या मे रामलला कि मूर्ति के ऊपर पक्का छत न बनाया जाना राम भक्तों का अपमान है। साथ ही साथ जनहित याचिका दायर कर यह भी मांगकी गयी है कि प्रदेश सरकार राम जन्मभूमि अयोध्या फैजाबाद मे रामलला के दर्शन को आ रहे तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए। जनहित याचिका दायर कर प्रमुख सचिव गृह उ. प्र सरकार, प्रमुख सचिव विधि उ.प्र, व अयोध्या फैजाबाद के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है। याचिका मे कहा गया है कि चूँकि रामलला मंदिर को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है, इस कारण वहाँ से निर्णय आने तक रामलला के मूर्तियो के ऊपर पक्का छत बनाने की कोर्ट अनुमति दे। याचिका प्रशान्त कुमार सिंह ने दायर की है। इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।