News NAZAR Hindi News

ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया नाबालिग, माता-पिता को 3 साल की जेल, ठोका 25 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली. कम उम्र में ड्राइविंग सबसे खतरनाक अपराधों में से एक है जो भारत में काफी आम है. रोजाना कई नाबालिग स्कूटर, बाइक और कार चलाते देखे जाते हैं. ये नाबालिग ज्यादातर इस अपराध से बच जाते हैं, हालांकि इस बार जब एक नाबालिग को पुडुचेरी में पकड़ा गया तो इसके कुछ गंभीर परिणाम सामने आए.
हाल ही में पुडुचेरी में एक नाबालिग के माता-पिता को कम उम्र में गाड़ी चलाने की एक घटना में 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही अभिभावकों पर 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है.
फिलहाल घटना के ठिकाने की पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन बताया गया है कि इस नाबालिग के माता-पिता को जेल भेज दिया गया है. पुडुचेरी के परिवहन विभाग द्वारा यह घोषणा की गई है कि जो भी नाबालिग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा, उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर तीन साल की जेल और 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.