News NAZAR Hindi News

दुबई से आए इंडिगो विमान से साढ़े तीन किलो सोना बरामद

चंडीगढ़। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान की जांच के दौरान उससे 30 सोने के बिस्कुट बरामद हुए जिनकी कुल कीमत करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए है।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर दुबई से पूर्वाह्न आए एक विमान की औचक जांच की गई। जांच के दौरान एक सीट के साथ स्थित खाली जगह में सोने के 30 बिस्कुट पाए गए। इनका कुल वजन साढ़े तीन किलोग्राम है। इनकी कीमत एक करोड़ 14 लाख 64 हजार रुपए आंकी गई है।

 

यह सोना इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-56 से लाया गया था जो करीब पौने 12 बजे चंडीगढ़ पहुँची थी। सीमा शुल्क विभाग का कहना है कि मामले की जाँच जारी है।