News NAZAR Hindi News

VIDEO : द्वारिकाधीश का चमत्कार, अपने ध्वज पर झेली बिजली, लोगों को बचाया

द्वारिका। चारधामों में से एक प्रमुख तीर्थ द्वारिका में मंगलवार को भगवान द्वारिकाधीश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बिजली गिरने से मंदिर भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन 52 गज का ध्वज फट गया।
इस घटना को लेकर भक्त बोले कि द्वारिकाधीश ने दूसरों का संकट अपने पर ले लिया है।
बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन मंदिर की दीवारें काली पड़ गई हैं। भक्तों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मंदिर पर बिजली गिरी हो। भगवान ने अपने ध्वज पर बिजली को झेलकर सबको बचा लिया है।

देखें वीडियो

मालूम हो कि द्वारिकाधीश मंदिर में 52 गज के ध्वज का खास धार्मिक महत्व है। यह ध्वज रोजाना 3 बार बदला जाता है। श्रद्धालु अपनी ओर से ध्वज चढ़वाने के लिए लालायित रहते हैं। इसके लिए 2-2 साल तक एडवांस बुकिंग चलती है।
यह चमत्कार ही है। कलयुग में भगवान चमत्कार के जरिए अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं। द्वारिकाधीश मंदिर की ध्वजा पर बिजली का गिरना और आमजन का बचना यही साबित करता है कि द्वारिकाधीश ने अपने भक्तों की रक्षा की है।

यह भी देखें