Breaking News
Home / breaking / नासिक में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से 22 मरीजों की मौत

नासिक में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से 22 मरीजों की मौत

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव होने के कारण आपूर्ति बाधित हो जाने से वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

ऑक्सीजन के टैंकर में रिसाव के कारण अस्पताल में लगभग आधे घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार ऑक्सीजन का रिसाव दोपहर लगभग 12 बजे हुआ।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन आपूर्ति में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है।

नासिक नगर निगम के आयुक्त कैलाश जाधव ने बताया कि अस्पताल में 10 से 11 मरीजों के मरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि जिसकी यह लापरवाही होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑक्सीजन के रिसाव को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …